चीन का ‘सिचुआन प्रांत’ में सोमवार की रात भूकंप की वजह से 12 लोगों की मौत जबकि 134 घायल बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि स्थानीय समय के अनुसार चीन में 10 बजकर 55 मिनट पर इर्विन शहर के चिगिंग एरिया में आया था। रेक्टर पैमाने पर जब भूकंप को मापा गया तो 6. 0 का पहला झटका महसूस किया गया जबकि दूसरा झटका मंगलवार सुबह के करीब आया था जिसे रिएक्टर पैमाने पर 5.3 का महसूस किया गया। जिसके बजह से 12 लोगों की मृत्यु और 134 घायल बताये जा रहे है।
फिलहाल चीन समाचार एजेंसी ( शिन्हुआ ) के अनुसार कुछ लोगों को मलबे के बीच फंसे होने की संभावना वयक्त किया जा रहा है और राहतकर्मी अभी बचाव कार्य में जुटे हुए है। राहतकर्मी कर्मी ने चीन के सुआगे कस्बे में चार लोगो को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
प्रांतीय राजधानी चेंगडु में पूर्ण प्रणाली ने भूकंप से करीब एक मिनट पहले अलार्म बजाना शुरू कर दिया था। एक मिनट ख़त्म होते ही भूकंप ने अपना कहर बरपाना शुरू किया। राहत बचाव कार्य के अनुसार अलार्म बजते ही बचाव कर्मी तत्पर सक्रीय हो गये थे।