Breaking News
Home / ताजा खबर / 5.5 रियेक्टर स्केल की तीव्रता से अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में आया भूकंप।

5.5 रियेक्टर स्केल की तीव्रता से अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में आया भूकंप।

अरुणाचल प्रदेश और असम क्षेत्र के कुछ हिस्सों में शुक्रवार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के मुताबिक रियेक्टर स्केल पर इसकी तीब्रता 5.5 मापी गई है। फिलहाल भूकंप के केंद्र का पता नहीं चला है ना ही कंही से किसी प्रकार के जानमाल के नुक्सान की जानकारी मिली है।

Image result for EARTHQUAKE SCALE IMAGES


हलाकि ऐसी प्राकर्तिक आपदाये एक विनाश का घातक हो सकती है कंही न कंही साल भर में दुनिया के किसी कोने से भूकंप से आई खबर सुनने को मिल ही जाती है। इस तरह की आपदाये का होना सिर्फ चेतावनी ही नहीं बल्कि एक गंभीर समस्या का विषय है। यही समय है लोगो को सावधान होकर प्रकर्ति को संभालना चाहिए।

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com