पंजाब में 700 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और लोगों के पास खाने-पीने का सामान नहीं है। यह देखते हुए सेना और वायुसेना ने सराहनीय कदम उठाया है।
एनडीआरएफ की टीम, सेना और पुलिस बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई है। वहीं तीन हेलीकॉप्टर 36000 परांठे, सूखे खाने के पैकेट और 18000 लीटर पानी लेकर निकले हैं।
जालंधर के 18 गांवों में यह सामान वितरित किया जाएगा। पंजाब सरकार की मदद से यह कार्य किया जा रहा है। सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास और उन्हें फिर से बसाने के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी है।
Written by – simran gupta
https://youtu.be/_i4kEVtTROw