करीब 27 घंटे लंबे लुका-छुपी के बाद देश के पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व गृह मंत्री साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता पी. चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया हैं. लेकिन, इन 27 घंटों में जो कुछ हुआ वो शायद इस देश ने कभी नहीं देखा.
27 घंटे से जांच एजेंसियां पी.चिदंबरम को तलाश रही थीं और अचानक पी.चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए. पी.चिदंबरम ने यहां कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाब नबी आजाद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चिदंबरम ने कहा कि ‘‘मेरे ऊपर कानून से भागने के आरोप लग रहे हैं, जबकि मैं तो कानून से राहत मांग रहा हूं. मुझे अपराधी बताया जा रहा है जबकि किसी भी मामले में मुझपर और मेरे परिवार पर कोई आरोप नहीं है.’’
पिछले 27 घंटे में जो कुछ हुआ है उससे बहुत सारे लोग चिंतित है और बहुत सारे लोग असमंजस में हैं. INX मीडिया मामले में मैं या मेरे परिवार का कोई सदस्य आरोपी नहीं है. CBI या ED ने किसी अदालत में कोई चार्जशीट भी दाखिल नहीं की है. CBI की FIR में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है. मेरे और मेरे बेटे के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है जो सरासर झूठ है.
Writen by – Heeta Raina