राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपने भाभी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के मामले में पहली बार कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘ऐश्वर्या का घर से बाहर जाना यह पूरी तरह से फैमिली मामला है और इसमें किसी को दखल नहीं देना चाहिए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राबड़ी आवास से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय हाथ में सूटकेस लेकर रोती हुई गेट से बाहर निकलती है और गाड़ी में जाकर बैठ जाती है। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि अब ऐश्वर्या भी तेजप्रताप से नाता तोड़ चुकी है।
राबड़ी आवास से रोती हुई निकली लालू की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय, आखिर हुआ क्या#laluyadav #rabridevi #tejpratapyadav #aishwaryarai pic.twitter.com/jg4uPNEn6R
— kajal lall (@lallkajal) September 13, 2019
जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘यह मामला पूरी तरह पारिवारिक है और इसमें किसी भी बाहरी शख्स को घुसने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा कि ऐश्वर्या राय के रोने की कोई बात ही नहीं है और जहां तक वीडियो की बात है तो अगर घर के गेट से बाहर कोई निकलता है तो मीडिया को देखकर मुंह ढक लेता है। घर की लड़कियां भी बाहर निकलते समय अपना चेहरा छिपा लेती है। ऐश्वर्या का आना जाना अभी भी रोज की ही तरह बना हुआ है। वह जहां चाहे जाती है उन्हें पूरी आजादी है। कभी तो वह सुबह आती है और शाम को वापस चली जाती है, फिर शाम को आती है सुबह चली जाती है। इसके लिए उनको पूरी तरह से आजादी मिला हुआ है।
इसी मुद्दे पर ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका प्रसाडी ने बयान देते हुए कहा कि ‘यह कोई नई बात नहीं है। उनकी बेटी का ससुराल आना और जाना सामान्य प्रक्रिया है।’
Written By: Rupak J
https://www.youtube.com/watch?v=wd2KnhNa-Gc&t=4s