सेंट्रल डेस्क सिमरन:- लखनऊ में गोमतीनगर के शहीद पर सोमवार देर रात लग्जरी कार सवार युवकों ने जमकर दबंगई दिखाई। पहले बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी। चोटिल छात्रों ने विरोध किया तो उनकी पिटाई कर पिस्तौल तान दी। एक छात्र का गला दबाकर शहीद पथ पुल से नीचे फेंकने की कोशिश भी की। इसी दौरान एक छात्र ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया। छात्रों का आरोप है कि दरोगा ने मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया। इसी बीच कार सवार दबंग वहां से निकल गए।
गोमतीनगर के खरगापुर कौशलपुरी निवासी भूपेंद्र रावत, संदीप रावत और चंद्रप्रकाश फैजाबाद विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई करते हैं। तीनों सोमवार रात कमता से शहीद पथ होते हुए घर जा रहे थे। हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर उनकी बाइक को काले रंग की लग्जरी कार ने टक्कर मारी। हादसे में संदीप और चंद्रप्रकाश चोटिल हो गए। खड़े होने के साथ ही तीनों ने शोर मचाया। इस पर कार रुकी और अंदर से चार युवक निकले और छात्रों की पिटाई शुरू कर दी।
छात्र का दबाया गला तो राहगीरों ने बचाया
छात्रों का आरोप है कि कार सवार युवकों ने उनकी पिटाई का विरोध किया तो एक ने पिस्तौल तान दी। इसी दौरान दो युवकों ने भूपेंद्र को दबोच लिया। उसका गला दबाने लगे। घसीटकर शहीद पथ ओवरब्रिज के रेलिंग तक ले गए। वहां से फेंकने की कोशिश की। विवाद होता देख कई राहगीर भी रुक गए। बीच बचाव किया। तो दबंगों ने भूपेंद्र को छोड़ा। इसी बीच एक छात्र ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने बीच बचाव करना शुरू किया तो उनको भी दबंग धमकाने लगे।
आरोप : दरोगा ने समझौते के लिए बनाया दबाव
भूपेंद्र के मुताबिक, इसी बीच गोमतीनगर थाने में तैनात दरोगा पहुंचे। उन्होंने पूरी बात सुनी। इसके बाद दोनों पक्षों पर समझौते के लिए दबाव बना रहे थे। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, दरोगा नशे में धुत थे। कुछ लोगों ने वीडियो व फोटो बनानी शुरू की तो दरोगा ने कहा मेरी फोटो खींच लो। इसके बाद कार्रवाई करूंगा। आरोप है कि दरोगा ने पहले पीड़ितों को ही धमका दिया। पीड़ित भूपेंद्र के मुताबिक, उसने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है।
Written by: Simran Gupta
https://www.youtube.com/watch?v=vVl9Iz-s-T0