सेंट्रल डेस्क प्राची जैन: इंडियन प्रीमीयर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स 2020 आईपीएल के लिए युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। आईपीएल को 13वें सीजन के लिए अगले महीने होने वाले ऑक्शन में केकेआर युवराज सिंह पर बोली लगा सकती है। इसके संकेत केकेआर के सीईओ ने दिया है।
केकेआर ने हाल ही में संपन्न हुई रीलिज प्रक्रिया में कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसमें सबसे बड़ा नाम है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लीन का। इधर केकेआर ने उन्हें टीम से बाहर किया,
उधर अबुधाबी में युवराज सिंह के साथ टी-10 लीग खेल रहे क्रिस लीन 30 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी खेलकर तहलका मचा दिया। इसके बाद युवराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कोलकाता नाइट राइडर्स पर तंज कसते हुए कहा था क्रिस लिन को रिटेन ना कर केकेआर ने बड़ी गलती कर दी है। युवराज ने यहां तक कहा था कि मैं शाहरुख खान से इसका जिक्र करूंगा।
युवराज के इसी बयान पर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि वे युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। वेंकी ने अपनी ट्वीट में लिखा कि युवराज सिंह, हमने क्रिस लिन को इसलिए रिलीज किया है, ताकि हम आपके लिए ऑक्शन में बोली लगा सकें। आप दोनों चैंपियंस को हम प्यार और सम्मान करते हैं।
मालूम हो कि लीन को केकेआर ने अपनी टीम से बाहर किया है और अब वो अगले सीजन के ऑक्शन में बिकेंगे। क्रिस लिन को आईपीएल 2018 से पहले केकेआर ने 9.6 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। क्रिस लिन का आईपीएल रिकॉर्ड भी अच्छा है। उन्होंने आईपीएल में 41 मैचों में 140.65 के स्ट्राइक रेट से 1280 रन बनाए हैं। लिन ने आईपीएल में 10 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 93 रन है। इसके बावजूद क्रिस लिन को कोलकाता ने रीटेन नहीं किया
https://www.youtube.com/watch?v=DHr9Qt6WBsU&t=11s