Breaking News
Home / अपराध / शर्मनाकः टेस्ट में 10 में से सात अंक आने पर चौथी कक्षा की छात्रा का मुंह काला कर स्कूल में घुमाया

शर्मनाकः टेस्ट में 10 में से सात अंक आने पर चौथी कक्षा की छात्रा का मुंह काला कर स्कूल में घुमाया

सेंट्रल डेस्क सिमान गुप्ता:-   हिसार की महावीर कॉलोनी में ऑयल डिपो रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में टेस्ट में कम नंबर आने पर चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एकछात्रा का मुंह काला कर उसे स्कूल में घुमाया गया। हालांकि परिजनों का आरोप है कि छात्रा के अलावा पांच और विद्यार्थियों का भी मुंहकाला किया गया है। यह मामला शुक्रवार का है।  अगले दिन शनिवार को छात्रा की छोटी बहन ने परिजनों को मामले के बारे में बताया।परिजनों के मुताबिक जब वह स्कूल संचालक के पास गए तो उन्होंने माफी मांगने के बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उधर, शिकायतदेने के एक दिन बाद तक भी पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को दोबारा चौकी में आने केकई घंटों के बाद छात्रा के बयान दर्ज किए गए।

इस दौरान परिजनों ने मामले में एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की तो पुलिस ने इस बारे में डीएसपी को अवगतकराया। इस पर डीएसपी ने छात्रा के परिजनों को मिलगेट थाने में बुलाया। जहां पीड़ित छात्रा परिजनों से बातचीत के बाद इस मामलेमें स्कूल संचालक सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।


 

आठ अंक से नीचे आने वाले छह विद्यार्थियों का किया मुंह काला 

छात्रा ने बताया कि वह चौथी कक्षा में पढ़ती है। शुक्रवार को प्रिंसिपल ने उनका अंग्रेजी विषय का टेस्ट लिया, जिसमें उसके 10 में सेसात अंक आए। इसके बाद प्रिंसिपल ने आठ से कम अंक लेने वाले विद्यार्थियों को खड़ा कर दिया। फिर स्कूल की चपरासी को कालारंग लेकर आने को कहा।

प्रिंसिपल के कहने पर चपरासी ने उनके सभी के मुंह पर काला रंग लगा दिया। इसके बाद प्रिंसिपल ने सातवीं कक्षा से दो लड़कियों कोबुलाया और हमें पूरे स्कूल में घुमाने को कहा। इसके बाद हमें सभी कक्षाओं में घुमाया गया और बच्चों से शेमशेम भी करवाई गई।

सभी बच्चों को घर पर बताने से किया मना

छात्रा के पिता ने बताया कि प्रिंसिपल ने सभी विद्यार्थियों को इस सजा के बारे में घर पर बताने से साफ मना कर दिया। उसकी बेटी जबघर पहुंची तो दिनभर मायूस दिखी और बिना खाना खाए जल्द सो भी गई। शनिवार सुबह उसकी मां ने जब उसे स्कूल जाने को कहा तोउसने मना कर दिया।

तब मेरी छोटी बेटी जो उसी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ती है, ने मामले के बारे में बताया। इसके बाद मेरी मां, पत्नी, भाभी दोतीन अन्यमहिलाएं स्कूल पहुंचीं। जब उन्होंने प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा तो उन्होंने इसे छोटी सी घटना बताया। आरोप है कि प्रिंसिपल ने उनसेकहा कि तुम्हारी बिरादरी के लोगों को हम पढ़ा रहे हैं, वह काफी है। 


 

पुलिस से की थी सीसीटीवी फुटेज लेने की मांग

पीड़ित छात्रा के पिता के मुताबिक रविवार को वह पहले 12 क्वार्टर चौकी पहुंचे। वहां उनसे कहा गया कि स्कूल सब्जी मंडी चौकी केतहत आता है, इसलिए वहां जाओ। इसके बाद वह सब्जी मंडी चौकी पहुंचे और यहां शिकायत दी। साथ ही उन्होंने पुलिस से स्कूल मेंलगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेने की मांग की, ताकि सच्चाई का पता चल सके। 

इसके बाद वह रविवार सुबह 11 बजे फिर चौकी पहुंचे और कार्रवाई के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अभी स्कूलसंचालक को फोन कर यहां बुलाते हैं। इस दौरान पुलिस ने उसकी बेटी के दोतीन बार बयान दर्ज किए। दोपहर दो बजे वह पुलिस केसाथ स्कूल में पहुंचे। मगर स्कूल बंद था और गेट के अंदर की तरफ ताला लगा था। 

इस दौरान स्कूल संचालक अंदर ही थे। मगर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनसे कहा कि स्कूल संचालक थोड़ी देरमें चौकी पहुंच जाएंगे और इसके बाद सभी वापस चौकी गए। मगर दोपहर साढ़े तीन बजे स्कूल संचालक चौकी नहीं पहुंचे। उधर, छात्रा के परिजनों ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद जांचअधिकारी ने डीएसपी को अवगत कराया। इस पर डीएसपी ने परिजनों को मिलगेट थाने में बुलाया।

https://www.youtube.com/watch?v=Iz0yzLd-0rM

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com