बिहार चुनाव से ठीक पहले एनडीए से अलग हुए चिराग पासवान और बीजेपी के बीच के समीकरण समझना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। नीतीश कुमार पर तो चिराग लगातार मुखर होगा हमले कर रहे हैं लेकिन वहीं वो पीएम मोदी को अपना आदर्श बताते हैं। उधर बिहार में प्रचार अभियान के दौरान पीएम मोदी ने भी चिराग को लेकर साफ साफ कुछ नहीं कहा है। हालांकि पीएम मोदी ने इशारों में जरूरी कहा था कि चुनावों के दौरान कोई भ्रम में न रहे, जनता सब कुछ जानती है। हालांकि पीएम मोदी के इस बयान को चिराग पासवान के लिए ही माना जा रहा था लेकिन अभी तक कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है। इसी बीच बीजेपी के एक ऐसे नेता ने चिराग पासवान की तारीफ की है जो ना सिर्फ बीजेपी में अहम कद रखते हैं बल्कि पीएम मोदी की गुडबुक्स में भी शामिल हैं। अब एलजेपी और बीजेपी के बीच के समीकरण और रिश्ते और ज्यादा पेचीदा होते दिख रहे हैं। और बिहार के सियासी गलियारों में कयासो की राजनीति फिर शुरू हो गई है।
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या आरा में थे। तेजस्वी सूर्या ने इस दौरान ना सिर्फ चिराग पासवान की जमकर तारीफ की बल्कि उन्हें उनके स्टैंड के लिए बधाई भी दे दी। इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि चिराग और मैं बिहार के किसी मुद्दे पर दोनों एक साथ होते हैं। चिराग बेहद ऊर्जावान हैं और उनका स्टैंड क्लियर है जिसके लिए मैं चिराग को बधाई देता हूं।
तेजस्वी सूर्या ने एक तरफ चिराग को बधाई दी तो वहीं दूसरी तरफ वो सीएम नीतीश कुमार की भी तारीफ करते दिखे। सूर्या ने कहा कि बिहार के युवाओं ने तय कर लिया है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल पहले कैसी सरकार थी, लेकिन आज का 15 साल में बिहार कितना बदल गया है। हर घर में बिजली है, लोगों के पास घर हैं। ये सिर्फ बिहार का भविष्य ही नहीं चुना जा रहा है बल्कि भारत का भी भविष्य चुना जाएगा।