आईपीएल 2020 का मुकाबाल अब प्लेऑफ में एंट्री की जंग के लिए चल रहे रोमांचक मुकाबलों का गवाह बन रहा है। आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का 47वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में दिल्ली की टीम अपनी खामियों से उबरना चाहेगी। उधर हैदराबाद की टीम की बात करें तो प्लेऑफ में एंट्री के लिए इस टीम को अपने बाकी तीन मैच जीतने ही होंगे जो खासा मुश्किल भरा काम लग रहा है।
आईपीएल 2020 के शुरुआती दौर में शानदार प्रदर्शन के साथ शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की धार अब कुंद होती दिख रही है। दिल्ली की टीम पिछले दोनों ही मुकाबलों में जूझती दिखी है। दोनों ही मुकाबलों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पिछले मैच में दिल्ली ने पृथ्वी शॉ को बाहर किया था। उनकी जगह टीम में रहाणे आए और वो भी फेल रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी इस मैच में हार से उबरने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पूरी टीम ढेर हो गई थी। हालांकि वॉर्नर और बेयरस्टो अच्छा खेल रहे हैं जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि अभी भी हैदराबाद को भी अपने बल्लेबाजी क्रम को सुधारना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम—-
अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, तुषार देशपांडे, पृथ्वी शॉ, डेनियल पटेल, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, अवेश खान, प्रवीण दुबे, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, ललित यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम—-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, खलील अहमद, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, मोहम्मद नबी, केन विलियमसन, बावनका संदीप, बिली स्टानलेक, फैबियन एलेन, विराट सिंह, बासिल थम्पी, संजय यादव, अभिषेक शर्मा, पृथ्वी राज यार, शाहबाज़ नदीम।