आईपीएल 2020 में आज एक अहम मुकाबला होने जा रहा है। एलिमिनेटर मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिडंत होने जा रही है। अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। दरअसल इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में मैदान में उतरेगी। और खास बात ये कि इस मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
हैदराबाद के खिलाफ इस अहम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में क्रिस मॉरिस और नवदीप सैनी की वापसी की प्रबल संभावना है। इसके अलावा दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 14 अंकों के साथ बेहतर नेट रनरेट की वजह से तीसरे नंबर पर पहुंची है।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन—
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, टी नटराजन और संदीप शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन—
देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली/क्रिस मॉरिस, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दूबे, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज।