देश में एक बार फिर ‘लव जिहाद’ का मुद्दा गरमाता जा रहा है। अलग अलग नेता उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं। इसी बीच यूपी, हरियाणा और मध्य प्रदेश में राज्य सरकार इसके खिलाफ कानून लाने की तैयारी में हैं, जबकि खबर ये भी आ रही है कि अब बिहार में इसे लाया जा सकता है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने दी है।
गिरिराज ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि , “मेरा मानना है कि लव जिहाद आज सामाजिक समरसता के लिए एक तरह से कैंसर हो गया है। अब कई राज्य इसके लिए कानून बनाने की मुहिम में लग गए हैं। इसलिए अब बिहार को भी इसको सांप्रदायिकता का नाम न देकर सामाजिक समरसता के लिए लव जिहाद पर काम करने की जरूरत है।”
वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने भी इस मामले में एक बार फिर सवाल उठाया है। उन्होंने भी मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के भी कई परिवार के सदस्यों ने गैर-धर्म में शादी रचाई हैं। इसलिए मैं बीजेपी के नेताओं से ये सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या वो सभी शादियां भी लव जिहाद की परिभाषा के अंतर्गत आती हैं?