आज प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। काशी के घाटों पर देव दीपावली के उत्सव में पीएम मोदी शामिल होंगे। दीप प्रज्ज्वलित कर देवताओं से आशीर्वाद लेंगे और फिर सारनाथ पहुंचकर भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस बीच जनता से रूबरू होंगे और शहर को कई सौगात भी देंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। देव दीपावली के लिए इस बार खास तैयारी की गई है। यूं तो हर साल काशी में देव दीपावली मनाई जाती है लेकिन इस बार की देव दीपावली खास है। क्योंकि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देव दीपावली के मौके पर काशी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोलेनाथ के परम भक्त हैं और यही वजह है कि देव दीपावली के बहाने वो काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाना चाह रहे हैं। कोरोना काल में पीएमं मोदी का ये पहला काशी दौरा है।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के लिए वाराणसी पहुंचेंगे
-प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3 बजे वाराणसी पहुंचेंगे
– पीएम मोदी राजघाट पर देव दीपावली का पहला दीप दान करेंगे
– इसके बाद पीएम मोदी क्रूज़ पर बैठकर दीयों से सजे गंगा घाट की भव्यता को को देखेंगे
– प्रधानमंत्री मोदी लेज़र शो भी देखेंगे
काशी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी वाराणसी-प्रयागराज 6 लेन हाईवे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी राजा तालाब पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सारनाथ भी जाएँगे जहाँ लाइट एंड साउंड शो देखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की जानकारी लेंगे।