Breaking News
Home / विदेश / पड़ोसी धर्म निभा रहा है भारत, बांग्लादेश को गिफ्ट के तौर पर देगा वैक्सीन

पड़ोसी धर्म निभा रहा है भारत, बांग्लादेश को गिफ्ट के तौर पर देगा वैक्सीन

भारत-बांग्लादेश को कोविड-19 की वैक्सीन गिफ्ट के तौर पर देने वाला है। बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, बांग्लादेश को भारत की तरफ से उपहार स्वरुप भारी मात्रा में कोरोना वैक्सीन की डोज़ मिलने वाली है। भारत पहले चरण के लिहाज से एक्स्ट्रा जेनेका वैक्सीन की पहली खेप 25 जनवरी तक बांग्लादेश भेज सकता है। हालांकि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की संख्या और वैक्सीन पहुंचाने की तारीख को लेकर कुछ नहीं कहा है।

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को ढाका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, फिलहाल मैं यह नहीं कह सकता कि, कितनी डोज़ भेजी जाएंगी? लेकिन संख्या काफी ज्यादा होगी। शिपमेंट जल्द ही बांग्लादेश पहुंच सकता है। हालांकि मैं यहां पर कोई तारीख नहीं बता सकता क्योंकि यह दो देशों के बीच का मामला है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कोरोना वैक्सीन बांग्लादेश पहुंचेगी आप सभी को जानकारी दे दी जाएगी। हमें आशा है कि, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के पहले शिपमेंट से पहले ही वैक्सीन बांग्लादेश पहुंच जाएगी।

जनवरी के अंत तक पहुँचेगी खेप

वहीं स्वास्थ्य विभाग के सचिव अब्दुल मन्नान ने कहा कि, भारत की ओर से गिफ्ट के तौर पर कोरोना वैक्सीन की 20 लाख डोज़ 20 या 21 जनवरी को बांग्लादेश पहुंच जाएगी। बता दें बांग्लादेश ने आधिकारिक तौर पर भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के 30 लाख डोज़ खरीदे हैं। सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से बांग्लादेश को यह वैक्सीन जानी है।

जानकारी के मुताबिक इस वैक्सीन की पहली खेप 25 जनवरी तक बांग्लादेश पहुंचने वाली है। यानी कि भारत सरकार की तरफ से जो वैक्सीन उपहार स्वरूप दी जा रही है वह 25 जनवरी से पहले पहुंच सकती है।

कोरोनावायरस के बीच दुनिया को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार था। वही कोरोना वैक्सीन को लेकर कई देश अब भारत का रुख कर रहे हैं। भारत वैक्सीन के उत्पादन और आपूर्ति के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्राजील, मोरक्को, सऊदी अरब, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने भारत से वैक्सीन की आधिकारिक मांग की है।

सूत्रों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के वितरण में भारत सरकार, बांग्लादेश,भूटान,नेपाल,श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को तवज्जो देगी। इस बाबत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव कहते हैं कि,भारत शुरू से ही कोविड-19 महामारी के खिलाफ आम लड़ाई में वैश्विक प्रतिक्रिया में सबसे आगे रहा है। हम इस दिशा में सहयोग करने को अपने कर्तव्य के तौर पर लेते हैं।

#vaccine. #bangladesh. #india.

About News Desk

Check Also

US Election Results : अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की विजय पर मोदी ने भेजा खास संदेश, साझेदारी को मजबूत करने का संकल्प !

Written By : Amisha Gupta अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com