भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत का खुलासा किया है। जम्मू और कश्मीर में कठुआ इलाके में सीमा सुरक्षा बल एक बार फिर घुसपैठ के इरादे से बनाई गई सुरंग ढूंढ निकाली है। ये सुरंग पंसार इलाके में पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ के लिए तैयार की गई थी। ये सुरंग 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी बताई जा रही है। खास बात ये कि इसी इलाके में पहले भी पाकिस्तानी हरकत देखी गई थीं। जून 2020 में इसी इलाके में पाकिस्तान की तरफ से एक हेक्साकॉप्टर के जरिए हथियार भेजने की कोशिश की गई थी। जिसे बीएसएफ ने मार गिराया था।
सीमा सुरक्षा बल की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि इसी क्षेत्र में नवंबर 2019 में बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानियों पर फायरिंग की थी। पिछले 6 महीनों में सांबा, हीरानगर और कठुआ इलाकों में बीएसएफ ने चार सुरंगों को ढूंढ निकाला है।
दरअसल सीमा सुरक्षा बल ने साल 2020 में सीमा पर पाकिस्तानी सुरंगों को ढूंढ निकालने के लिए विशेष अभियान भी चलाया और पूरे साल के दौरान 10 सुरंगों को ढूंढ निकाला था। वहीं पिछले 10 दिनों में दो सुरंगों का पता चला है। पंसार इलाके में मिली सुरंग के दूसरे छोर पर शकरगढ़ में पाकिस्तानी सेना की पोस्ट हैं। शकरगढ़ आतंकियों का गढ़ माना जाता है। यहां आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप के साथ जैश ए मोहम्मद का अहम ठिकाना भी है।