शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए कहा कि वो कभी भी सरकार से बात कर सकते हैं. और वहीं पीएम मोदी की बात पर अब भाकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जवाब देते हुए कहा कि वो पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं क्योंकि उन्होंने किसानों को संज्ञान में लिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार और किसानों के बीच प्रधानमंत्री संवाद करवाएं.
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि, मेरे आंसू सिर्फ मेरे नहीं थे,सभी किसान भाइयों के थे. और हम न सरकार का सिर झुकने देंगे न किसान की पगड़ी झुकने देंगे. लेकिन सरकार ने हम पर पत्थर चलाए तो फिर किसान भी वही है और ट्रैक्टर भी वही है.
वहीं किसान नेता शिव कुमार कक्काजी ने भी पीएम मोदी की बात पर प्रतिक्रिया दी.और कहा कि अगर वो एक कॉल की दूरी पर हैं तो हम तो रिंग की दूरी पर हैं. वो जिस दिन घंटी कर दें हम उस दिन पहुंच जाएंगे. बातचीत से ही हल निकलना चाहिए. प्रधानमंत्री ने बातचीत के लिए कहा है तो हम इसका स्वागत करते हैं.