Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए एलजी को भेजा प्रस्ताव

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए एलजी को भेजा प्रस्ताव

दिल्ली में कोरोना के चलते लगे प्रतिबंधों पर अरविन्द केजरीवाल दे सकती है।आपको बता दें कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है और इसके साथ ही बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड इवन सिस्टम को भी हटाया जाएगा।इस दौरान प्राइवेट दफ्तर भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे।कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना की घटते मामलों के चलते सरकार ने बंदिशों को कम करने का फैसला लिया है।दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है।बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे दिल्ली में कोरोना के 12,306 नए मामले सामने आए हैं।वहीं 18,815 लोगों ने कोरोना को मात दी है,जबकि 43 लोगों की मौत हुई है।यहाँ पर अब तक कुल एक्टिव मामलों की संख्या 68,730 पहुंच गई है।इसके साथ ही गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 21.48 प्रतिशत पर रही।

इस दौरान दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट के बाद पर मंत्री सत्येंद्र जैन का एक बयान सामने आया है,जिसमे उन्होंने कहा है कि पॉजिटिविटी कम हो गई है और शुक्रवार को 10 हजार कोरोना वायरस के मामले आने की संभावना है।दिल्ली के अन्दर 1 लाख केस की संभावना वाला खतरा टल गया है।दिल्ली के अंदर कोरोना पीक हट चुका है और केस कम हो रहे हैं।इसके आलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने एलजी साहब को ओड ईवन को दुकानों के लिए खत्म करने के लिए,वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए और प्राइवेट ऑफिस को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के लिए पत्र लिखा है।दिल्ली में बेड ऑक्यूपेंसी कम हो गई है। 2698 बेड थे।हालात कंट्रोल में हैं और दिल्ली में पीक जा चुका है।

फिलहाल दिल्ली सरकार ने लोगों को राहत देते हुए अब आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट के दाम घटा दिए हैं।बता दें कि अब निजी अस्पताल या लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 300 रुपये का शुल्क लगेगा,पहले ये 500 रुपये था।इसके साथ ही सैंपल का होम कलेक्‍शन करने के लिए 500 रुपये देने होंगे, पहले ये 700 रुपये था और इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने रैपिड एंटीजन डिटेक्‍शन टेस्ट का रेट 100 रुपये तय कर लिया है,पहले ये 300 रुपये था।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com