उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से सीतापुर जेल में बंद पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान को विधानसभा का टिकट दिया गया है।आपको बता दें कि आजम खां ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी,जिसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने अनुमति दे दी है।इस दौरान कोर्ट ने उन्हें जेल से नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे है,जिसके लिए सीतापुर जेल प्रशासन को फैक्स भी किया गया है।इस दौरान आजम खान के प्रतिनिधि कागजात पर हस्ताक्षर कराने के लिए सीतापुर जेल जाएंगे और उसे बाद उनका नामांकन रामपुर में जमा किया जाएगा।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने आजम खां को शहर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है और अब वह जेल में ही रहकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं जेल से बाहर आकर पार्टी का प्रचार करने के लिए आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।आपको बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और रामपुर सीट के लिए 28 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।
आपको बता दें कि आजम खान 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं।आजम खान के खिलाफ रामपुर जिले के विभिन्न थानों में करीब सौ मुकदमे दर्ज हैं,जो की न्यायालय में लंबित हैं।फिलहाल कई मामलों में जमानत कोर्ट से मिल चुकी है,लेकिन अभी भी जौहर यूनिवर्सिटी के अजीमनगर थाने में दर्ज शत्रु संपत्ति के विलय और लखनऊ के एक मामले में अभी तक जमानत नहीं मिल सकी है,जिसके चलते वह जेल में बंद हैं।