उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी कांग्रेस में शामिल हो गई है।प्रियंका गांधी के कैंपेन ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का हिस्सा बनी रानी चटर्जी ने प्रियंका गाँधी के साथ फोटो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।
आपको बता दें कि रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो मंगलवार को शेयर की है,फोटो में वह प्रियंका गांधी और मुंबई कांग्रेस के युवा नेता सूरज सिंह ठाकुर के साथ नजर आ रही हैं।वहीं तस्वीर शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा कि एक और लड़की लड़ने के लिए तैयार है।प्रियंका जी के अभियान ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के साथ जुड़ कर मैं एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं।आज प्रियंका गांधी जी से दिल्ली में मुलाकात हुई।साथ में मुंबई कांग्रेस के युवा नेता मेरे मित्र सूरज सिंह ठाकुर।
रानी चटर्जी कहा से चुनाव लड़ेंगी ये अभी नहीं पता चला है,लेकिन ये साफ है कि रानी चटर्जी को कांग्रेस अपने कैंपेन का चेहरा बनाकर वोट बटोरने की पूरी तैयारी में है।आपको बता दें कि बीजेपी के पास भोजपुरी सिनेमा के रवि किशन और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ जैसे कलाकार पहले ही कैंपेन के लिए मौजूद हैं।ऐसे में अब कांग्रेस भी भोजपुरी कलाकारों को अपने पार्टी में शामिल कर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है।
यह देखना और भी दिलचस्प होगा कि कांग्रेस को रानी चटर्जी के नाम का कितना फायदा मिलता है और चुनावों के परिणाम से ही साफ हो जायगा।एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साल 2004 में फिल्म ससुरा बड़ा पैसेवाला से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में उन्हें सुपरस्टार मनोज तिवारी के साथ काम करने का मौका मिला था।रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है,आये दिन रानी अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के पलों को फोटो और वीडियो के जरिए सांझा करती रहती हैं।