Breaking News
Home / ताजा खबर / कम होगी टमाटर की कीमत!

कम होगी टमाटर की कीमत!

मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक टमाटर के दाम ने भूचाल ला दिया हैं। कोई सरकार को दोष दे रहा है तो कोई मीम बना कर मजे ले रहा हैं। तो वहीं केंद्र सरकार ने इस मसले पर संज्ञान लिया हैं। आप को बता दें कि उपभोक्ता मामलों के विभाग ने टमाटर की कीमतों में कमी के रुझान को देखते हुए एनसीसीएफ और नेफेड को 20 जुलाई से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है।

गौरतलब हैं कि एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा खरीदे गए टमाटरों की खुदरा बिक्री 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर गई थी। फिर 16 जुलाई, 2023 से इसे घटाकर 80/- रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया था। अब टमाटरों की कीमत के घटकर 70/- रुपये प्रति किलोग्राम हो जाने से जनता को और भी लाभ होगा।

उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देश पर एनसीसीएफ और नेफेड ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद शुरू की थी, ताकि जिन प्रमुख उपभोग केंद्रों में पिछले एक महीने के दौरान खुदरा कीमतों में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई, वहां उनका एक साथ निपटान किया जा सके।

दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई, 2023 से शुरू की गई थी। 18 जुलाई तक दोनों एजेंसियों द्वारा कुल 391 मीट्रिक टन टमाटर की खरीद की गई थी, जिनका  दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्‍तर प्रदेश और बिहार के खुदरा उपभोक्ताओं के‍ लिए प्रमुख उपभोग केंद्रों में लगातार निपटान किया जा रहा है।

About News Desk

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com