सेंन्ट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय: काश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर देंश में गुस्सा हैं तो वहीं सरकार ने भी अब आतंकी हमले को सिरियस लिया है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने इस पूरे मामले को लेकर सिक्योरिटी कमिटी की कैबिनेट बैठक बुलाई थी। करीब 1 घंटे से भी ज्यादादेर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक हुई है। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहीत सभी कैबिनेट के मंत्री मौजमद रहे। वहीं इस बैठक के बाद पीएम मोदी का बयान भी आया है उन्होंने कहा कि हमने सेना को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी है।
मोदी ने कह — हमने भारतीय सेना को दे दी है खुली छूट
प्रधानममंत्री मोदी ने कहा कि इस हमले से देश के लोगों का खून खौल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले के बाद हमने अपने सैंनिको को पूरी खूली छूट दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि कश्मीर के लोग भी हमारी मदद इसमें करेगे। पीएम मोदी ने चेतावनी दी की मै आतंवादियों को बताना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है। इस हमले की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम ने कहा कि जो हमारी आलोचना कर रहे हैं उनकी भावनाओं को मै समझ रहा हूं और उनको हक है कि वे आलोचना करें।
PM Narendra Modi: If our neighbour which is totally isolated in the world thinks it can destabilise India through its tactics and conspiracies, then it is making a big mistake #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/0GdB3scaCi
— ANI (@ANI) February 15, 2019
लेकिन मै आपसे कहना चाहूंगा कि यह वक्त साथ खड़े रहने का है। उन्हानें कहा कि इस हमले को लेकर देश का एक हीं स्वर है हम एक जुट है। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जिस तरह से हमले करके समझ रहा है कि भारत को कमजोर कर देगा तो वो गलत है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक ऐसे हमले का मूंह तोड़ जवाब देगा।
PM Modi: I thank all the nations who have supported us and condemned this incident in the strongest of terms. A strong reply will be given to this attack. #PulawamaTerrorAttack pic.twitter.com/pNlwwANKsu
— ANI (@ANI) February 15, 2019
पीएम ने उन सभी देशों को धन्वाद कहा जो इस घड़ी में भारत के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि अब सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना पड़ेंगा। उन्होंने कहा कि ये देश झुकनेवाला नहीं है। उन्होने कहा कि देश के जवान देश की सुरक्षा करते हैं और इसकी समृद्धि की रक्षा करते है। उन्होंने कहा कि देश के जवानों के सपने को पूरा करने को लेकर जीवन का पल—पल खपा दूंगा। उन्हानें कहा कि हम और तेजी से प्रगति करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री बंदे मातरम् एकस्प्रेस के उद्घाटन के समय बोल रहे थे।
PM Modi on #PulwamaAttack : The forces behind this act of terrorism & those responsible for it, will be definitely be punished. pic.twitter.com/ucSXnB9BvO
— ANI (@ANI) February 15, 2019
भारत ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवरेवल नेशन के कैटोगरी से हटाया
सीसीएस की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बैठक में कई ऐसी बातें हुई हैं जिसे साझा नहीं किया जा सकता है। वहीं उन्होने बताया कि पाकिस्तान को मोस्ट फेवरेबल नेशन की केटगरी से बाहर कर दिया गया हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल सर्वदलीय बैठक करेंगे। उन्होने यह भी कहा की हम कूटनीतिक तरीके से पाकिस्तानक को विश्व पटल पर अलग—थलग करेने का काम करेंगे। वहीं उन्होनं साफ शब्दों में कहा कि जिन्होंने भी इस आतंकी हमले की साजिश रची है उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Union Minister Arun Jaitley: People who are responsible and have supported this act of terrorism will have to pay a heavy price for it. #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/iFvBxOHwJr
— ANI (@ANI) February 15, 2019