प्रधानमंत्री ने 2022 तक हर गरीब को घर का वादा किया
News10India
February 16, 2019
Uncategorized, ताजा खबर, दिल्ली - एनसीआर, देश, राजनीति, राजनेता, राज्य
546 Views
सेन्ट्रल डेस्क कौशल : प्रधानमंत्री मोदी ने आज महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक रैली को संबोधित किया यवतमाल जिले में किसानों की खुदकुशी का दर देशभर में सबसे ज्यादा माना जाता है। मार्च 2014 में इसी गांव में एक जनसभा के दौरान नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया जाएगा
यवतमाल: पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश
उन्होंने कहा इस बजट में हमारी सरकार ने घुमंतू समुदाय के लिए बड़ा फैसला किया है इतिहास में पहली बार इस समुदाय का ख्याल किसी सरकार ने किया है इस समुदाय के लिए सरकार ने विकास कल्याण बोर्ड बनाने का फैसला किया है: पीएम मोदी ने कहा जिन परिवारों को अभी तक घर नहीं मिला है उन्हें मेरा वचन है कि 2022 तक हर परिवार का अपना घर होगा केंद्र सरकार ने 2022 तक हर बेघर को पक्का घर देने का लक्ष्य रखा है
और हमारी सरकार तेजी से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है पीएम मोदी आज यवतमाल के विकास से जुड़ी सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया इनमें गरीबों से जुड़ी सड़कों से जुड़ी रेलवे से जुड़ी रोजगार से जुड़ी अनेक परियोजनाएं शामिल हैं मोदी ने कहा हमें अपने सैनिकों के पराक्रम पर गर्व भी हैं और भरोसा भी करते हैं सैनिकों में और विशेषकर CRPF में जो गुस्सा है, वो भी देश समझ रहा है। इसलिए सुरक्षाबलों को खूली छूट दे दी गई है: इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सज़ा जरूर दी जाएगी मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं पुलवामा में जो हुआ उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है उनकी पीड़ा मैं अनुभव कर सकता हूं: