इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा जिसमें हाथी अपने मरे हुए बच्चे का शव उठाकर सड़क पर रख देता है।
जिसके बाद हाथीयो का पूरा समूह एकत्रित हो जाता है, फिर वह शव को उठाता है और जंगल की तरफ ले जाता है। इसके बाद पीछे हाथियों का समूह भी चलने लगता है।
वीडियो पोस्ट करने वाले ने लिखा कि – ‘ये आपको धक्का पहुंचा सकता है। रोते हुए हाथियों के झुंड ने मरे हुए हाथी के बच्चे की अंतिम यात्रा निकाली। परिवार बच्चे को छोड़ना नहीं चाहता है।
दरअसल, यह तस्वीर कुछ दिनों पहले भारतीय वन सेवा के अफसर परवीन कासवास ने ट्विटर के जरिये शेयर किया था जिसे लोगों के द्वारा खूब शेयर किया गया।
जंगल में हाथी की अंतिम संस्कार की थ्योरी बताते हुए लिखा- कई लोग इस बारे में लिख चुके हैं लेकिन मुझे यहां कुछ भी सबूत नहीं मिला है।
साफतौर से मनुष्यों के लिए जानवरों ने एक नैतिक उदाहरण पेश किया। अब मनुष्यों को भी बहुत कुछ है जानवरों से सीखना पड़ेगा।
बाकई इन बेजुबान जानवरो ने कैसे अपना नैतिक पशु साम्राज्य सस्थापित किया यह वास्तव में उल्लेखनीय है।