पीएसआईटी कानपुर में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे अनुपम खेर ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात सामने रखी। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब मोदी जी पिछले बार से अधिक ताकत से सरकार में आए हैं। देश की जनता ने आपको चुना जातिवाद के तहत नहीं बल्कि देश हित के चलते ताकि जो कुछ अधूरा रह गया है उसको सही करने के लिए।
उन्होंने आगे कहा कि यही सही समय है जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का।
वहीं जब अनुपम खेर से आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह के डर लगने वाले बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सबके पास मौलिक अधिकार है जैसा चाहे बोल सकते है। मेरे लिए ठीक नही होगा कि मैं इंड्रस्ट्री के लिए कुछ बोलूं। हालांकि उन्होंने अपनी बात रखते हुए ये कहा कि अगर लोग खुलकर बोलते है कि हमें डर लग रहा है तो इसका मतलब डर नहीं लग रहा है।