बिहार में अंतिम चरण के चुनाव को लेकर वोटिंग अभी भी चल रही है। वहीं खबरों के अनुसार राज्य में दिन के करीब 12 बजे तक लोगों में वोटिंग का काफी उत्साह देखने को मिला। रिपोर्ट की मानें तो अभी तक बिहार में 19.74 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं।
बात करें वोटिंग की तो पश्चिमी चंपारण में 19.14%, पूर्वी चंपारण में 20.1%, सीतामढ़ी में 19.71%, मधुबनी में 20.20%, सुपौल में 21.06%, अररिया में 24.87%, किशनगंज में 19.63%, पूर्णिया में 20.5%, कटिहार में 17.77%, मधेपुरा में 18.7%, सहरसा में 20.8%, दरभंगा में 13.23%, मुजफ्फरपुर में 19.82%, वैशाली में 24.5% और समस्तीपुर में 17.5% वोटिंग हुई है। वहीं राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एच. आर श्रीनिवास ने बताया कि वाल्मीकि नगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी यानी कुल 4 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान सिर्फ शाम 4 बजे तक ही होगा।
इससे पहले बिहार में दो फेज की वोटिंग हो चुकी है। और आज की वोटिंग पूरी होने के बाद चुनाव की गिनती 10 नवंबर को होगी। वहीं इस बार हुई वोटिंग में खास बात ये है कि इसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने करीब छह फीसदी वोट ज्यादा दिए है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान में ये बताया गया है कि इन चुनावों में कड़ी से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। इसी के साथ कुछ मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था भी की गई है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि नदी से लगे इलाकों में अलग से निगरानी रखी जा रही है। और यहां पर घुड़सवार दस्ते और हवाई निगरानी की भी व्यवस्था है।