त्रिपुरा के नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों द्वारा बिहार के सारण जिले के रहने वाले आठ बच्चों को बुरी तरह पीटे जाने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के एसपी ने हस्तक्षेप किया है और बच्चों को घर वापस भेजने के लिए स्कूल के प्राचार्य से बातचीत भी की है।
बता दें कि सभी पीड़ित बच्चे सारण जिले के दरियापुर देवती नवोदय विद्यालय से माइग्रेट किए गए थे। शनिवार को कुछ सीनियर छात्रों ने आठ जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की और उन सभी को कमरे में बंद कर रॉड और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। बच्चों के चींखने की आवाज़े सुनकर शिक्षक वहां पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। त्रिपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू की। इसके साथ ही सारण पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और बच्चों की उनके अभिभावकों से बात भी करायी।
सारण के एसपी हर किशोर राय ने बच्चों के परिजनों से शिकायत मिलने के बाद विद्यालय के प्राचार्य से बात की जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को वापस भेजने की सहमति दे दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=-SqcSGEwgsk
बता दें कि रैगिंग की इस घटना को रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर बच्चों के परिजनों ने वहां की सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।
Written by- Mansi