बिहार के सीएम नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पटना में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी लालू जी के साथ शुभकामनाएं है, वो जल्द स्वस्थ हो जाएं।
इस दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को भी इशारों-इशारों में अपने निशाने पर लिया। नीतीश कुमार ने कहा कि पहले तो हम फोन पर उनका हालचाल पता कर लेते थे, लेकिन उनका जो ख्याल रखता था, वो क्या-क्या बोलने लगा था। दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने इशारों में तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। पिछले दिनों में कई बार तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कई तीखे बयान दिए थे।
वहीं इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत से लोगों की आदत है बिना मतलब मेरे खिलाफ बोलने की। लेकिन मुझे इसे लेकर कुछ भी नहीं कहना है। शायद मेरे बारे में बोलने से उन लोगों की कुछ पब्लिसिटी हो जाती है इसलिए वो लोग बोलते हैं। लेकिन हमारा काम जनता की सेवा करना है और हम करते रहेंगे।