कई राज्यों के किसान दिल्ली में किसान कानून के खिलाफ लगातार पिछले दस दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेताओं और सरकार के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में पांचवें दौर की बातचीत भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। वहीं किसानों को अलग अलग क्षेत्रों की हस्तियों से भी समर्थन मिल रहा है। इस दौरान पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ हरियाणा-दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे और किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
किसानों से मुलाकात के बाद दिलजीत दोसांझ ने कहा कि हमारा केंद्र से सिर्फ एक अनुरोध है कि कृपया किसानों की मांगों को पूरा करें। यहां सभी लोग शांति से बैठे हैं और पूरा देश किसानों के साथ है। दोसांझ ने कहा, आप सभी को सलाम, किसानों ने एक नया इतिहास रचा है। ये इतिहास आने वाली पीढ़ियों को कहानियों के तौर पर सुनाया जाएगा।
दरअसल किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग भी देखने को मिली थी। इस दौरान कंगना की एक बुजुर्ग महिला प्रदर्शनकारी पर टिप्पणी को लेकर दिलजीत ने काफी खरी खोटी सुनाई थी।
वहीं इसके अलाना सरकार के साथ बातचीत में किसानों ने साफ कर दिया कि वो किसी कीमत पर अपनी मांगों से समझौता करने को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा किसानों ने साफ कर दिया कि वो एक साथ तक प्रदर्शन की तैयारी के साथ आए हैं और अंहिसक तरीके से प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।