बताया जा रहा है कि, फेसबुक अपने नए टैब पर पाठनीय सामग्री प्रकाशित करने का अधिकार खरीदने के लिए प्रकाशितो को 30 लाख डॉलर का प्रस्ताव दिया है। सीएनईटी के अनुसार, सोशल नटवर्किंग प्लेटफार्म का इसी साल अमेरिकी लोगो को बेहतर समाचार सुविधाएं देने का लक्ष्य है।
सीएनबीसी के अनुसार, ” एक अच्छे न्यूज़ टैब में, न्यूज़ फीड , मैसेंजर और घडी जैसे प्रमुख फीचर्स भी प्रमुखता से दिखेंगे ” द वाल स्ट्रीट जर्नल ने इससे पहले कहा था कि फेसबुक ने अपने न्यूज़ टैब के लिए कंटेंट के लाइसेंस के लिए एबीसी न्यूज़ और द वाशिंगटन पोस्ट जैसे नए आउटलेट्स से बात कर उन्हें 30 लाख डॉलर देने तक का प्रस्ताव दिया है। फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कहना है। यह न्यूज़ सेक्शन फेसबुक यूजर के लिए नशुल्क होगा।
ज़ुकरबर्ग ने अपनी एक पोस्ट में कहा था कि मेरे लिए लोगो को विश्वनीय समाचार सुविधा पहुंचाना और ऐसा समाधान तलाशना महत्वपूर्ण है, जिससे दुनियाभर के पत्रकार अपने जरूरी काम करे।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR