उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। बोर्ड की परीक्षा अब पंचायत चुनाव के बाद कराई जाएंगी। वहीं बोर्ड परीक्षा के लिए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में 14 जनवरी को अहम बैठक होगी। बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए लिए पंचायत चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रम का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालय परीक्षा केंद्र भी हैं उन्हें पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र भी बनाया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों की चुनाव में भी ड्यूटी लगाई जाएगी और परीक्षा में भी उनकी तैनाती होगी। ऐसे में सरकार की योजना परीक्षा पंचायत चुनाव के बाद कराने की है।
दरअसल यूपी में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य. क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव इस बार एक साथ कराए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक मार्च 2021 में चुनाव कराने की योजना है। वहीं वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरी करने की बात भी सामने आ रही है।
दरअसल कोरोना संकट की वजह से यूपी में पंचायत चुनाव टल गए थे। जिसके बाद ग्राम पंचायतों में 26 दिसंबर से विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारियों को प्रशासक के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि दूसरी तरफ शासन ने पंचायत चुनाव कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। सरकार की मंशा मार्च में पंचायत चुनाव कराने की है।