लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के मतदान मुंबई में अलग-अलग बूथों पर फिल्मी सितारों ने मतदान किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जब वोट देकर बाहर निकली तो उन्होंने मीडिया से बात किया। उन्होंने कहा कि “भारत सही मायने में अब आजाद हो गया है इससे पहले हम मुगल, अंग्रेज और इटालियन सरकारों के गुलाम थे, लेकिन सही मायने में जीत अब मिली है।”
उन्होंने बिना किसी के नाम लिए हुए कहा कि चाहे देश में रेप हो, गरीबी हो, जनसंख्या बढ़ रहा हो उन्हें इन चीज़ों की कोई परवाह नहीं। उन्हें सिर्फ देश के बाहर घूमने की पड़ी रहती है। कोई परवाह नहीं की देश का मौजूदा हालत कैसा चल रहा है। कहीं न कहीं कंगना इटालियन शब्द का प्रयोग कर सोनिया गाँधी के ऊपर तंज कसने की कोशिश किया है।
जिसके बाद कंगना ने लोगों से अपील की। मतदान का सही उपयोग करें और वोट देने जरूर जाये। यह सिर्फ 5 साल में एक ही बार आता है तो आपके पास सही नेता चुनने का पूरा अधिकार है।
उनके इस बयान को कुछ लोगों ने कंगना ने समर्थन किया तो कई लोगों ने कंगना के बयान को बेतुका और बेबुनियाद बताया। अब कंगना रनौत के बयान को लेकर विवाद शुरू हो चुका है।