कोरोना संकट के बीच लगातार आ रही बुरी खबरों के बाद अब कुछ राहत की खबर सामने आने लगी हैं। धीरे-धीरे ही सही अब कोरोना की रफ्तार में कमी दिख रही है। पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद आज कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं। कई हफ्तों के बाद नए केसों की संख्या 50 हजार से कम हुई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट भी काफी सुधरता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में आए नए केसों की संख्या 46,791 है और रिकवरी रेट बढ़कर 87 फीसदी से ज्यादा हो गया है।
पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण को लेकर जो आंकड़े आए हैं वो ना सिर्फ राहत दे रहे हैं बल्कि बताते हैं कि रणनीति काम कर रही है। सोमवार को कोरोना के 69,721 मरीज ठीक होकर घर लौट गए, वहीं पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 46,791 रही। रविवार को 66,418 मरीज ठीक हुए जबकि नए केस की तादाद 55 हजार रही। इसी तरह सोमवार को नए केस की तादाद 44747 रही और 69237 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट सके। माना जा रहा है कि कोरोना नियंत्रण की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।
कोरोना को लेकर पिछले 24 घंटों के आंकड़े—-
24 घंटे में मिले नए मरीजों की संख्या- 46,791
24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा- 587
कुल कोरोना मामले- 75,97,064
एक्टिव केस- 7,48,538
ठीक हो चुके लोग- 67,33,329
कुल मौतें- 1,15,197
साफ है कि अगर ऐसे ही सुधार होता रहा तो भारत में कोरोना जल्द ही नियंत्रण में होगा। हालांकि इसके लिए अगले कुछ महीनों तक सावधानी बरतना बेहद जरूरी होगा। पीएम मोदी भी हाल ही में कह चुके हैं कि हम कोरोना को मात देने वाले हैं। दरअसल दुनिया के साथ-साथ भारत भी कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रहा है। ना सिर्फ कोरोना ने लाखों जिंदगियों को खत्म कर दिया बल्कि अर्थव्यवस्था को भी बड़ी चोट पहुंचाई है। करीब 7 महीनों बाद मिली ये राहत की खबर उम्मीद दिखाती है।