Breaking News
Home / खेल / आरसीबी और राजस्थान की भिड़ंत आज, दोनों के लिए मैच जीतना बेहद अहम

आरसीबी और राजस्थान की भिड़ंत आज, दोनों के लिए मैच जीतना बेहद अहम

आईपीएल 2020 अपनी पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। रोजाना हॉटशॉट मुकाबलों के साथ नए उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। वहीं आज टूर्नामेंट का 33वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए ना सिर्फ अहम है बल्कि दोनों ही टीमें जीत की लय दोबारा हासिल करना चाहेंगी। राजस्थान के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति में है। राजस्थान ने अभी तक 8 में से तीन मैच जीते हैं। राजस्थान 6 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में 7वें नंबर खिसक चुकी है। आज की हार राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें तोड़ सकती है। राजस्थान रॉयल्स पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हारी थी। हालांकि शुरुआती मैचों में राजस्थान के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन अब वो फॉर्म से बाहर हो चुके हैं। हालांकि राहुल तेवतिया से टीम को उम्मीदें थीं लेकिन पिछले मैच में वो भी टीम के काम ना आ सके। जॉस बटलर, बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज अभी तक राजस्थान के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन बाकी गेंदबाज उनका साथ देने में नाकाम रहे हैं।

उधर विराट कोहली की टीम 10 अंकों के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है और आज जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को टीम और मजबूत करना चाहेगी। हालांकि आरसीबी को पिछले मैच में पंजाब के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में विराट कोहली ने 48 रनों की पारी खेली थी। लेकिन रणनीति में बदलाव कर एबी डी विलियर्स को नंबर 6 पर उतारना टीम को महंगा पड़ा गया। वहीं आरसीबी के बल्लेबाज ठीकठाक प्रदर्शन के साथ भरोसा कायम करने में कामयाब हुए हैं तो वहीं गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में किसी खास बदलाव की संभावना टीम में दिख नहीं रही है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम——-
बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेट कीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, वरुण आरोन, टॉम कर्रन, एंड्रयू टाई, महिपाल लोमरोर, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, मनन वोहरा, अंकित राजपूत, शशांक सिंह, ओशन थॉमस, मयंक मारकंडे, अनुज जगत, आकाश सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम——–
 एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, एबी डी विलियर्स (विकेट कीपर), क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदत्त सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन नेगी , उमेश यादव, जोश फिलिप, शाहबाज़ अहमद, पवन देशपांडे, एडम ज़म्पा, पार्थिव पटेल, डेल स्टेन, गुरकीरत सिंह मान।

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com