Breaking News
Home / ताजा खबर / एलजेपी के वरिष्‍ठ नेता रामविलास पासवान का हुआ निधन

एलजेपी के वरिष्‍ठ नेता रामविलास पासवान का हुआ निधन

लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के चलते वीरवार शाम को निधन हो गया। रामविलास शर्मा ने अस्‍पताल में अपनी आखिरी सांसे ली।

बता दें कि रामविलास पासवान की कुछ वक्त पहले ही हार्ट सर्जरी भी हुई थी। वहीं पिता के निधन के बाद उनके बेटे चिराग पासवान ने एक ट्वीट किया और सभी को ये जानकारी दी।। चिराग ने लिखा कि, ”पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं, Miss you Papa.” रामविलास पासवान एनडीए सरकार में उपभोक्‍ता मामलों और खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में ऐसे हुई प्रशान्त भूषण की ‘एंट्री’

यह भी पढ़ें: लालू को मिली बेल, लेकिन फिर हो गया ये खेल…।

यह भी पढ़ें: बिहार में तैयार हुआ नया मोर्चा, कुशवाहा के साथ आए ओवैसी और मायावती ।

उनका जन्म 5 जुलाई 1946 को खगरिया जिले के शाहरबन्‍नी में हुआ। वो एक दलित परिवार से ताल्लुक रखते थे। एक अच्छे नेता होने के कारण उनकी गिनती बिहार के साथ साथ देश के कद्दावर नेताओं में भी की जाती थी।

https://youtu.be/hKa_1D_gv_Y

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com