महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में भीषण आग की खबर है। एसआईआई में आग लगने की घटना गुरुवार दोपहर को हुई। जानकारी के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत के उस हिस्से में आग लगी है जहां बीसीजी का टीका तैयार किया जाता है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है। पुणे के मेयर के मुताबिक आग पर काबू पाने के बाद इमारत से पांच डेडबॉडी मिली हैं। हालांकि अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सीरम इन्स्टिट्यूट की इमारत की की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। सीरम इंस्टीट्यूट ने ही कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड तैयार की है। जानकारी के मुताबिक इंस्टीट्यूट में कोविड वैक्सीन की बड़ी खेप मौजूद है हालांकि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं एसएसआई के सीईओ अदार पूनावाला ने हादसे में मरने वाले लोगों को लेकर शोक जाहिर किया है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग को सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से 2:30 बजे के आसपास आग की खबर मिली थी। जिसके कुछ वक्त बाद ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण साफ नहीं हो सके हैं लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने के पीछे इलेक्ट्रिक फॉल्ट को कारण माना जा रहा है।
इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इस हादसे को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने भी कोविड वैक्सीन को किसी तरह के नुकसान की बात खारिज करते हुए आग के काबू में होने की बात कही है।
वहीं एसआईआई में जिस जगह पर कोरोना वैक्सीन बनाने का काम किया जाता है। वो जगह पूरी तरह से सुरक्षित है। खबरों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की खेप पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची थी और कई लोगों को बिल्डिंग से बाहर सुरक्षित निकाला। इससे पहले सीरम इंस्टिट्यूट में लगी भीषण आग के बाद आदर पूनावाला ने फिक्र जाहिर करने के लिए लोगों का आभार जताया था। साथ ही उन्होंने जानकारी दी थी कि कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।