एक बड़ी खबर सामने आई हुई। आने वाले कुछ दिनों में 1 अक्टूबर तक बहुत कुछ बदलने जा रहा है बताया जा रहा है ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाडी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी रखना भी जरूरी है, और यह नियम देशभर में सभी लोगो के लिए एक समान होंगे। बताया जा रहा है कि अब पुरे देश में डीएल और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का रंग , लुक डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स सब होंगे।
नए नियम के मुताबिक़, केंद्र सरकार अब डीएल बनवाने के नियम में बदलाव करने जा रही है। खबर है कि इन डीएल या आरसी में माइक्रोचिप और क्यूआर कोड होंगे। राज्य में डीएल आरसी का रंग एक समान होगा , व् उनकी प्रिटिंग भी एक जैसी होगी। इस नए बदलाव से ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन को लेकर कोई कंफ्यूजन की स्थिति नहीं होगी। जिससे वाहन चालकों का पिछला रिकॉर्ड भी आसानी से देखा जा सकता है।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR