Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / 9 वें दीक्षांत समारोह में पाग व चादर भी शामिल

9 वें दीक्षांत समारोह में पाग व चादर भी शामिल

वरुण ठाकुर- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 9 वें दीक्षांत समारोह में वैदिक युग से चली आ रही मिथिला की सांस्कृतिक पहचान पाग और चादर को दीक्षा परिधान के रूप में शामिल किए जाने के संबंध में कुलपति से अविलंब मशविरा करने संबंधी राज्यपाल-सह-कुलाधिपति लाल जी टंडन के आश्वासन पर विद्यापति सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं वयोवृद्ध साहित्यकार पंडित चंद्रनाथ मिश्र अमर ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

सोमवार को अपने आवास पर संस्थान के सदस्यों के साथ उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दीक्षा परिधान के रूप में पाग व चादर को शामिल किए जाने के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की।

अपने संबोधन में उन्होंने कुलाधिपति से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के आग्रह को जिस प्रकार से कुलाधिपति ने गंभीरता से लिया है,

आम मैथिल में यह उम्मीद जगी है कि सांस्कृतिक पहचान के रूप में वैदिक काल से स्थापित मिथिला की परंपरा को कायम रखने में कुलाधिपति प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमला कांत झा ने कहा कि पाग व चादर की प्राचीन परंपरा को कुलाधिपति की पहल पर उचित सम्मान मिलेगा, ऐसा उन्हें विश्वास है। विद्यापति सेवा संस्थान के सचिव प्रो जीवकांत मिश्र ने भरोसा जताया कि मिथिला के मौलिक पहचान को दीक्षांत समारोह में अवश्य ही सम्मान मिलेगा।

https://youtu.be/RHTvkwjO4qs

संस्थान के कार्यालय सचिव सह प्रवक्ता प्रवीण कुमार झा ने उम्मीद जताई कि कवि कोकिल विद्यापति के समय से पाग व चादर के रूप में कायम आम मैथिल की गौरवशाली सांस्कृतिक पहचान को अक्षुण्ण रखने में विद्वान कुलाधिपति अवश्य ही ठोस कदम उठाएंगे। मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई ने कहा कि कुलाधिपति के आश्वासन से आम मिथिला वासी काफी खुश हुए हैं और उन्हें उम्मीद जगी है कि मिथिला की धरोहर परंपरा को कायम रखने में वे अहम भूमिका निभाएंगे।

https://youtu.be/AZSFrdHWVCo

मालूम हो कि रविवार की देर शाम मिथिला के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में राजभवन में कुलाधिपति लालजी टंडन से मुलाकात कर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 9 वें दीक्षांत समारोह में मिथिला की सांस्कृतिक पहचान पाग व चादर को विशेष परिस्थिति में दीक्षा परिधान के रूप में स्वीकृति देने का अनुरोध किया था। प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ विधान पार्षद अर्जुन सहनी, पूर्व विधान पार्षद डॉ विनोद कुमार चौधरी व विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू शामिल थे।

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com