पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र को पेयजल परियोजना की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज पीएम पेयजल योजना के तहत बड़ी योजना का लोकार्पण करेंगे। इससे यहां के रहने वाले 42 लाख लोगों को फायदा होगा। इस परियाजना से इलाके में लोगों को पीने की पानी की समस्या का समाधान होगा। पीएम मोदी पेयजल योजना का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पेयजल परियोजना के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी गांव की जल और स्वच्छता समिति के सदस्यों से भी संवाद भी करेंगे। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम 11.30 बजे होगा।
दरअसल इस योजना के तहत मिर्जापुर और सोनभद्र के क्षेत्र में पेयजल परियोजना को पूरा करने के लिए दो साल का लक्ष्य तैयार किया गया है। इस परियोजना के साथ 2 हजार 995 गांवों के सभी परिवारों को नल का साफ पानी मिल सकेगा। इस परियोजना को तैयार करने में कुल 5,555 करोड़ रुपये की लागत आएगी। विंध्य क्षेत्र को मिलने वाली इस योजना के लिए दोनों इलाके के सभी गांवों में ग्राम जल स्वच्छता समितियों और जल समितियों का गठन किया गया है, ये समितियां इस पेयजल परियोजना के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेंगी।