राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज लोकसभा 2019 को मद्देनज़र रखते हुए पार्टी कार्यालय घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणा को पार्टी के प्रतिबद्धता पत्र का नाम दिया गया है। राजद ने घोषणापत्र के दौरान हर थाली में खाना और हर हाथ में कलम जैसी बात कही है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, ताड़ी को टैक्स फ्री करना, मंडल कमीशन के मुताबिक आरक्षण देने, प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन जारी करने की भी बात कही गई है।
राजद की घोषणापत्र में न्याय की बात को जिक्र किया गया लेकिन स्वर्ण आरक्षण का जिक्र कहीं नहीं हुआ। जिसको लेकर तेजस्वी से जब पूछ गया तो उन्होंने बताया कि हम सवर्ण आरक्षण का विरोद्ध नहीं कर रहे , गरीब सवर्णों को भी आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन आरक्षण जाति के आधार पर किया जाए।
कांग्रेस के घोषणापत्र को राजद ने सही करार दिया और कहा राजद कांग्रेस के घोषणापत्र से सहमत है। तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी प्रोग्राम का पूरे भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। हर राज्य के हिसाब से कम से कम 150 दिन का न्यूनतम वेतन पर व्यस्त व्यक्ति को मिलेगा।
तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसादऔर भीमराव आंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि हमें भी उन दोनों की तरह समाजिक न्याय और गरीबो की भलाई को लेकर आगे की दिशा में कदम बढ़ाना है।
घोषणा पत्र जारी करने के समय प्रेस कांफ्रेंस में राजद के कई नेता देखे गए लेकिन तेजप्रताप और राबड़ी इस प्रेस कांफ्रेंस में नज़र नहीं आये। इनको लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने तेजप्रताप यादव पर कुछ भी बोलने से मना किया और कहा कि आज सिर्फ मैनिफेस्टो पर बात करूंगा।
Posted By : Rupak J