Breaking News

सत्ता के लिए कुछ भी करेगा राजद

राजद समर्थकों के लगातार विरोध को नकारते हुए आखिरकार देर रात रामा सिंह की राजद में एंट्री हो ही गई। दरअसल, रामा सिंह से तेजस्‍वी की लगातार बातचीत चल रही थीे। सूत्रों की माने तो मंगलवार को ही उन्‍हें राजद में शामिल कराने की घोषणा होनी थी साथ ही रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह को महनार से उम्‍मीदवार बनाने की क़वायद भी शुरू होनी थी। मगर पार्टी कार्यकर्ताओं के उग्र विरोध को देखते हुए इसे टाल दिया गया। हालांकि रामा सिंह ने मीडिया में कहा था कि उनकी पत्‍नी वीणा सिंह को महनार से उम्‍मीदवार बनाया जाना है।

बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री रहे राजद के वरिष्‍ठ नेता और राजद के पुराने नेता रधुवंश प्रसाद सिंह ने मरते दम तक राजद में रामा सिंह की एंट्री का पुरज़ोर विरोध किया था। रघुवंश बाबू के विरोध और इस्‍तीफा प्रकरण के कारण लंबे समय से रामा सिंह की राजद में एंट्री टल रही थी। वहीं अब जब रघुवंश बाबू ही नहीं रहे तो लालू प्रसाद की पार्टी पर पकड़ भी कमजोर हो चली दिखती है।

दूसरी ओर पार्टी के सभी वर्गों के विरोध के बाद भी ऐसा निर्णय ना केवल तेजस्वी की सत्ता को लेकर कुलबुलाहट दिखता है बल्कि यह भी सिद्ध करता है की राजद के लिए इस बार सत्ता से कुछ भी कम मंज़ूर नहीं है।

यह भी पढ़ें: जानिए आख़िर कौन है रामा किशोर सिंह

यह भी पढ़ें: हाथरस केस में मुख्य आरोपी संदीप ने खोले बड़े राज, पुलिस अधीक्षक को लिखी चिट्ठी

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की लिस्ट, श्रेयसी सिंह को मिली जमुई से टिकट

यह भी पढ़ें: बीजेपी का चिराग को साफ संदेश, ऐसा किया तो अच्छा नहीं होगा

About news

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com