भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली को आनन फानन में कोलकाता के एक निजी हॉस्पिटल वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक फिलहाल गांगुली की हालत स्थिर है।
सौरव गांगुली को एक स्टेंट लगाया गया है और उनकी एंजियोप्लास्टी खत्म हो गई है। सर्जरी के बाद अब सौरव गांगुली की हालत बेहतर बताई जा रही है। गांगुली वुडलैंड्स अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं। दरअसल शुक्रवार शाम वर्कआउट सेशन के दौरान गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी और आज दोपहर एक बार फिर उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद गागुंली को फैमिली मेंबर्स अस्पताल लेकर गए थे।
वहीं शुरुआती इलाज के बाद वुडलैंड्स अस्पताल की तरफ से गांगुली का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि गांगुली के तीन धमनियों में ब्लॉकेज मिला है। इनमें से एक धमनी 90 फीसदी तक ब्लॉक है। सर्जरी के बाद अब गांगुली की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर्स अगले कुछ दिनों में दो और स्टेंट लगाने पर विचार कर सकते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक सौरव गांगुली अभी अगले दो दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे।
वुडलैंड्स अस्पताल की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अपने घर के जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए सीने में दर्द हुआ। उनके परिवार में इस्केमिक हृदय रोग की हिस्ट्री रही है। इको से पता चला है कि उनके हृदय में इंफेक्शन हुआ है। हालांकि वो अब स्थिर हैं।