Breaking News
Home / ताजा खबर / छपाक के ट्रेलर से पहले देखिए दीपिका के 10 दमदार किरदार, इनकी बदौलत ही बनीं सिनेमा की मेगास्टार

छपाक के ट्रेलर से पहले देखिए दीपिका के 10 दमदार किरदार, इनकी बदौलत ही बनीं सिनेमा की मेगास्टार

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  हिंदी सिनेमा में 12 साल बीता चुकीं दीपिका पादुकोण के करियर की सबसे अहम फिल्म साबित होने जा रही फिल्म छपाक तक उनका सफर काफी दिलचस्प रहा है। तब के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका अब के सुपरस्टार रणवीर सिंह की पत्नी बन चुकी हैं। तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी बताने जा रहीं दीपिका की फिल्म छपाक का ट्रेलर देखने से पहले ये देखना जरूरी है कि वह यहां तक किन दमदार किरदारों को जीते हुए पहुंची हैं और कैसे हिंदी सिनेमा की नंबर वन हीरोइन बनी हैं। चलिए आपको बताते हैं कि छपाक से पहले दीपिका ने किन 10 दमदार किरदारों के बारे में जिन्होंने उन्हें विश्व सिनेमा में पूरे दमखम से स्थापित किया।

फिल्म: ओम शांति ओम (2007)
किरदार: शांतिप्रिया/सैंडी

साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने हिंदी फिल्म जगत में डेब्यू किया। शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने दीपिका ने डबल रोल निभाया और पहली ही फिल्म में उन्होंने शांतिप्रिया के रूप में नजाकत और सैंडी के किरदार में जो चुलबुला अंदाज दिखाया उसने सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली। इस फिल्म के लिए दीपिका ने फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही वह फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर फीमेल पुरस्कार के लिए भी नामित हुईं।


 

फिल्म: लव आज कल (2009)
किरदार: मीरा पंडित

सैफ अली खान के अपोजिट इस फिल्म में दीपिका ने मीरा पंडित का किरदार निभाया। इम्तियाज अली निर्देशित यह एक हास्य-प्रेम ड्रामा फिल्म है जिसमें दीपिका एक मॉर्डन लड़की का किरदार में दिखीं।  फिल्म में उन्होंने खुले मिजाज की लड़की का ऐसा बिंदास किरदार निभाया जो काफी समय तक लोगों के बीच चर्चा में रहा। फिल्म में सैफ के साथ अपनी केमिस्ट्री के चलते वह युवा दिलों की धड़कन बन गईं।

फिल्म: कॉकटेल (2012)
किरदार: वेरॉनिका

दीपिका को हिंदी सिनेमा में स्थापित करने में जितना अहम योगदान रणवीर सिंह की फिल्मों का माना जाता है, उससे कम योगदान सैफ अली खान का नहीं है। फिल्म कॉकटेल में सैफ और दीपिका की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई। फिल्म वह वेरॉनिका के रोल में दिखी जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने पर विश्वास करती है। इस किरदार को लेकर दीपिका कई मौकों पर यह बता चुकी हैं कि शुरुआत में वह इस किरदार के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थी लेकिन फिर वह अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलीं और ऐसा किरदार निभाया जो दीपिका के करियर के सबसे बोल्ड और बेबाक किरदारों में शुमार हो गया।

फिल्म: रेस 2 (2013)
किरदार: एलीना मलिक

सैफ अली खान के अब तक के करियर की इस आखिरी हिट फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भाई-बहन के किरदार में दिखे। अब्बास-मस्तान निर्देशित इस फिल्म में उनका ग्लैमरस अवतार तो था ही इसके साथ ही वह तेज रफ्तार में गाड़ी चलाती तो कभी तूफानी अंदाज में बंदूक चलाती हुई अपने दुश्मनों को मात देती दिखाई दी। वैसे तो इस फिल्म में कई बड़े सितारे मौजूद थे लेकिन सभी की मौजूदगी के बावजूद दीपिका लाइम-लाइट लूटने में कामयाब रहीं।


 

फिल्म: चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
किरदार: मीनालोचानी अझगासुंदरम

फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका फिर एक बार शाहरुख खान के साथ नजर आईं। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में दीपिका ने एक दक्षिण भारतीय लड़की का किरदार निभाया। फिल्म में उनके डायलॉग बोलने के तरीके पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। इस किरदार से दीपिका ने यह साबित कर दिया कि ग्लैमरस अवतार के साथ ही साधारण भारतीय लड़की का किरदार निभाने में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।

फिल्म: पद्मावत (2018)
किरदार: पद्मावती

दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभाया। वैसे तो यह फिल्म रिलीज से पहले विवाद के कारण सुर्खियों में आ गई थी। हालांकि फिल्म रिलीज के बाद दीपिका का लुक, वेशभूषा, डांस और एक्टिंग सभी चर्चा का विषय रहा। निसंदेह यह दीपिका के करियर की बेहतरीन फिल्मों में एक हैं जिसने दूसरी अभिनेत्रियों के सामने एक स्तर निर्धारित कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=Iz0yzLd-0rM

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com