जालंधर के थाना कैंट की पुलिस ने मंगलवार रात हुए रिटायर्ड अध्यापक की हत्या का खुलासा कर आरोपी को काबू कर लिया है। उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। प्रेस वार्ता में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मंगलवार रात रिटायर्ड टीचर तरसेम लाल अग्रवाल, निवासी- पंचशील एवेन्यू, जालंधर कैंट की लाश मिलिट्री अस्पताल की पीछे सोफी पिंड को जाते कच्चे रास्ते पर मिली थी।
आपको बता दें कि मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार से वार के 28 कट लगे थे। थाना कैंट में मृतक के भांजे मनीष बांसल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया था।कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि मामले के खुलास के लिए एडीसीपी-2 परमिंदर सिंह भंडाल, एसीपी कैंट रविंदर पाल सिंह, एसीपी हेडक्वार्टर विमल कांत, एसीपी डिटेक्टिव कमलजीत सिंह और सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरमिंदर सिंह की संयुक्त टीम का गठन किया गया था।
पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की तो इनपुट मिला, जिसकी बिनाह पर पुलिस ने आरोपी सन्नी पुत्र तिलकराज निवासी मकान नंबर 21 मोहल्ला नंबर 4 कैंट को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=35rwIZcHkt8
Written by : Simran Gupta