बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के खत्म होते ही अब राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के लिए कमर कस ली है। इसी को लेकर आरजेडी के तेजस्वी यादव भी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। जिसमें लोगों की काफी भीड़ भी देखने को मिली। अब इसी बीच में तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अब जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।
आपको बता दें कि तेजस्वी के सोशल वायरल हो रहे इस वीडियो में वो एक शख्स को हाथ पकड़कर खींचते और ढकेलते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इसी व्यवहार को लेकर जेडीयू ने उनपर हमला बोला । जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि जो लोग अपने कार्यकर्ता को सम्मान नही दे सकते हो जनता का सम्मान क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि वो लोग ऐसे ही है। ये लोग सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने तेजस्वी के 10 लाख नौकरियां देने का वादे पर कहा कि वह नौकरी नहीं बल्कि 10 लाख घूस लेंगे.