Breaking News
Home / जांच / अमेरिका के एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को मिली कड़ी सजा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजा था बम।

अमेरिका के एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को मिली कड़ी सजा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजा था बम।

अमेरिका के एक पिज़्जा डिलीवरी बॉय के अपराध को गंभीरता से लेते हुए उसे 20 साल की सजा सुनाई गयी। यह बेहद हैरान कर देने वाला मामला है दरसल,  पिज़्जा डिलीवरी बॉय ने अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री तथा राष्टपति पद उम्मीदवार रही हिलेरी क्लिंटन सहित कई प्रमुख डेमोक्रेटों को देसी बम भेजा , जिस वजह से इस व्यक्ति को 20 साल की सजा सुनाई गई है।

 


व्यक्ति अमेरिकी  राष्ट्रपति डोनॉल्ट ट्रम्प का समर्थक है। न्यूयॉर्क की एक अदालत के सजा सुनाते ही आरोपी सीजर सायोक रो पड़ा। जानकरी मिली थी कि वह पिज़्ज़ा डिलीवरी करता था और एक सफ़ेद ट्रक में रहता था। बताया जा रहा है इस ट्रक ट्रंप के समर्थन में और डेमोक्रेट के विरोध में पोस्टर लगे थे। जिला जज जेड रफॉक ने सजा सुनाते हुए कहा  “अपराधों की प्रकृति एवं परिस्थितियां किसी भी प्रकृति मे भयावह होती है। सूत्रों के मुताबिक पहले भी अमेरिका के निवासी सायोक ने मार्च में बम के 16 पैकेट फ्लोरिडा के पोस्ट ऑफिस भेजने की बात स्वीकार की थी। जिन्हे वंहा से डेमोक्रेट नेताओ और सीएनएन के मैनहैटन कार्यालय भेजा जाना था।ओबामा और क्लिंटन के अलावा, अरबपति जॉर्ज सोरेस, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व उपाध्यक्ष जो बिडेन और अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो उसका निशाना थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे 20 साल की सजा दी गई।

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com