Breaking News
Home / अपराध / US ने आतंकियों पर कसी नकेल ओसामा बिन लादेन बाद, मारा कुख्यात आतंकी हमजा बिन लादेन।

US ने आतंकियों पर कसी नकेल ओसामा बिन लादेन बाद, मारा कुख्यात आतंकी हमजा बिन लादेन।

बुधवार को अमेरिका मीडिया ने खुलासा किया उन्होंने अलकायदा के प्रमुख चुने गए ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को मार दिया है। एनबीसी न्यूज़ के मुताबिक तीन अमेरिकी अधिकारियो ने पुष्टि करते हुए बताया की उनके पास हमज़ा बिन लादेन के मारे जाने की जानकारी है, लेकिन वही उन्होंने हमजा के मारे जाने की तारीख और जगह की जानकारी देने से अभी इनकार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार न्यूयॉर्क टाइम्स के अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सालो में वह अमेरिका सेना के ऑपरेशन में मारा गया। ओवल ऑफिस में पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जानकारी की पुष्टि में न तो हा कहा और ना ही साफतौर से  इनकार किया। उन्होंने कहा फिलहाल में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं चाहता।

ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा मारा गया, US ने उसके सिर पर रखा था 7 करोड़ रुपये का इनाम- रिपोर्ट्स


यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की ओर से  हमजा बिन लादेन के सिर पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया गया था। उसके सिर पर इनाम का ऐलान करते हुए स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन के 20 बच्चों में से 15वां बेटा करीब 30 साल का है। वही दूसरी ओर अमेरिकी रिपोर्टर्स की जानकरी अनुसार उनका कहना है कि वह अपने पिता ओसामा बिनलादेन के मौत के बदले की साजिश रचने की तैयारी कर रहा था। वह अलकायदा के नेता के रूप में उभर रहा था। उसने कई बार ऑडियो और वीडियो जारी करके अमेरिका और अन्य देशो पर हमले करने की बात कही थी। अलकायदा के घर पर जब्त किए कागजातों से यह पता चलता है उसे अलकायदा का नेतृत्व दिए जाने के लिए तैयार किया जा रहा था . अमेरिकी सेना को एक वीडियो भी मिला था, जो की हमजा की एक अन्य अल कायदा के आतंकी की बेटी से शादी की थी । ऐसा माना जा रहा है शादी ईरान में हुई थी। जानकारी के मुताबिक यूएस का कहना है कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है वह दुनिया के किसी भी कोने में आतंकवाद नहीं पनपने देंगे।

EDITOR BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com