Breaking News
Home / ताजा खबर / अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी सिंगर एलविस प्रेसली से की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी सिंगर एलविस प्रेसली से की

अमेरिकन सिंगर एलविस प्रेसली आइकन हैं, जिनको किसी भी तरह की पहचान की जरूरत नहीं है,  उनका अंदाज ऐसा था कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे उनसे प्रभावित थे. इन्हीं में से एक थे बॉलीवुड के स्टार शम्मी कपूर. शम्मी कपूर एलविस के डांस मूव्स, लुक्स, स्टाइल हर चीज से इंस्पायर थे. शम्मी कपूर को हिंदी सिनेमा के एलविस प्रेसली माना जाता था.

Image result for एलविस प्रेसली with pm modi

लगभग हर फिल्म तुमसा नहीं देखा, (1957), जंगली (1961), दिल देके देखो (1958) में शम्मी कपूर का लुक एलविस जैसा ही था. शम्मी जब डांस करते थे तो एलविस की झलक देखने को मिलती थी. शम्मी कपूर के चलते एलविस भारत में भी हमेशा चर्चा में रहे. अब एक बार फिर एलविस प्रेसली का नाम दुनियाभर में ट्रेंड कर रहा है. उसके पीछे कारण हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.


पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों यूएस के दौरे पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता चल रही है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकन रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली से की. इसी के बाद रॉकस्टार एल्विस प्रेसली का नाम चर्चा में आ गया.  एलविस प्रेस्ली 20वीं सदी के बहुत बड़े रॉकस्टार थे. उनकी पॉपुलैरिटी दुनियाभर में हैं. उनके गाने दुनियाभर में सुने जाते हैं. 1956 में एलविस को सॉन्ग हार्टब्रेक होटल से पहली सफलता मिली थी. ये सॉन्ग बहुत बड़ा हिट था. इसके बाद एलविस 1958-1960तक मिलिट्री सर्विस में बतौर सार्जेंट भी काम किया.

Mystery Train, Kentucky Rain, An American Trilogy, Suspicious Minds, If I Can Dream एलविस प्रेसली के फेमस सॉन्ग हैं. एलविस का जन्म 8 जनवरी 1935 को हुआ था और 16 अगस्त 1977 को एलविस का निधन हो गया था.

Written by-Pooja Kumari

https://youtu.be/hvfM9jAMp80

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com