Breaking News
Home / खेल / ऑलराउंडर युसूफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑलराउंडर युसूफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेटर और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे युसूफ पठान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। युसूफ पठान ने ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया।

उन्होंने लिखा, मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीमों, कोचों और पूरे देश का दिल से समर्थन और प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।#रिटायरमेंट

युसूफ पठान ने 2007 में भारत की ओर से T20I में डेब्यू किया था और 2007 में वह पहला T20I वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। यही नहीं, 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम में भी यूसुफ शामिल थे।

उन्होंने भारत की ओर से 22 T20I मैचों में 236 जबकि 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने दोनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 46 विकेट अपने नाम किए।

युसूफ का IPL करियर भी शानदार रहा और उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक जड़ सबको चौंका दिया। ये IPL इतिहास का अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है।

युसूफ के नाम 174 IPL मैचों में 3204 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 29.12 का और स्ट्राईक रेट 142.97 का रहा है। वह आखिरी बार IPL 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आए थे।

#yusufpathan. #cricket. #retirement

About News Desk

Check Also

31 साल बाद यूपी बम ब्लास्ट का फरार आरोपी नजीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार !

Written By : Amisha Gupta उत्तर प्रदेश में 31 साल पहले हुए बम ब्लास्ट मामले …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com