अब सिम कार्ड के बाद आपका फेसबुक अकाउंट आधार लिंक से जोड़ दिया जायेगा। बताया जा रहा है यह अकाउंट भी आधार नंबर से लिंक होगा। सोशल मीडिया पर बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए यह एक अच्छी पहल हो सकती है।
आप को बता दें कि सबसे पहले इसका सुझाव तमिलनाडु सरकार ने उच्चतम न्यायलय से सोमवार को कहा था कि फर्जी खबरों के प्रसार, मानहानि, अश्लील, राष्ट्र बिरोधी एवं आतंकवाद से संबंधित सामग्री के प्रवाह को रोकने के सोशल मीडिया अकाउंट को उसके आधार नंबर से जोड़ने की आवश्यकता है।
सूत्रों के मुताबिक उच्चतम न्यायालय ने गूगल, ट्वीटर, यूट्यूब और अन्य को नोटिस भेज कर 13 सितम्बर को जवाब देने को कहा है। कई लोग फेसबुक को आधार लिंक के जोड़े जाने के समर्थन में है तो वही दूसरी तरफ फेसबुक ने तमिलनाडु सरकार के इस सुझाव का विरोध जताया है। उनका मानना है कि 12 अंको के आधार सख्या को सांझा करने से उपयोगकर्ता की गोपनीयता नीति का उलंघन होगा।
https://youtu.be/QMyOqyyTkGc
गौरतलब है कि 13 सितम्बर को सरकार का फैसला क्या किसके पक्ष में होगा क्या वाकई फेसबुक अकाउंट को आधार लिंक से जोड़ पाना संभव हो पायेगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR