सेंट्रल डेस्क, फ़लक इक़बाल:- बिहार में मौजूद मां मुंडेश्वरी का मंदिर भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है। पुरातात्विक प्रमाणों के आधार पर कई विद्वानों का मानना है कि यह मंदिर कुषाण काल से भी पहले से यहां स्थित है। मुंडेश्वरी मंदिर मां दुर्गा और भगवान शिव को समर्पित है जो कैमूर पहाड़ी पर 608 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से मिले शिलालेखों के आधार पर माना जाता है कि मंदिर काफी समय पहले से है।
भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर में माँ मुंडेश्वरी केचमत्कार
मुंडेश्वरी का मंदिर भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है। यह मंदिर शक्ति और शिव को समर्पितकिया है। कैमूर पर्वत श्रेणी की पवरा पहाड़ी पर 608 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
नवरात्रि के दौरान बिहार के कैमूर जिले के प्रसिद्ध मुंडेश्वरी मंदिर में बलि चढ़ाने की परंपरा काफी ज़माने से चली आ रही है। । देवी मां से मांगी गई मन्नत जब पूरी हो जाती है तो भक्त यहां बकरे की बलि देता हैं, लेकिन खास बात यह है कि बिना बकरे की जान लिए और बिना खून बहाए ही यहां बलि दी जाती है।
यहाँ के पूर्वजों की परंपरा के अनुसार मंदिर के पुजारी बलि के बकरे को देवी मां की प्रतिमा के सामने खड़ा कर देते हैं और देवी मां के चरणों में अक्षत अर्पण कर उसी अक्षत को बलि के उस बकरे पर फेंकते हैं। फेंकने के बाद बकरा बेहोश हो जाता है और जब बकरा होश में आता है तो उसे लोग अपने घर ले जाते हैं। यहां बलि देने की यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
यहां मां ने किया था अत्याचारी असुर मुंड का संहार
मार्कण्डेय पुराण के अनुसार माता भगवती ने यहीं अत्याचारी असुर मुंड का वध किया था। इसी से देवी का नाम मुंडेश्वरी पड़ा। मुंडेश्वरी मंदिर पंवरा पहाड़ी पर स्थित है। श्रद्धालुओं के अनुसार मां मुंडेश्वरी से सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। शारदीय और चैत्र नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है।
यहां से पहुंचा जा सकता है मुंडेश्वरी धाम
मुंडेश्वरी धाम तक पहुंचने के लिए पहाड़ी को काट कर सीढि़यों व रेलिंग के सहारे सड़क बनाई गई है। मंदिर तक पहुंचने के लिए भभुआ नामक रोड स्टेशन से उतर कर सवारी वाहन से भभुआ मुख्यालय पहुंचने के बाद भगवानपुर उसके बाद मुंडेश्वरी धाम जाने का रास्ता है। इसके अलावा भभुआ – चैनपुर पथ पर मोकरी गेट से होकर मुंडेश्वरी धाम मंदिर पहुंचने का रास्ता है।
For most recent news you have to go to see world-wide-web and
on internet I found this web site as a best web site
for most recent updates.
Thanks for a marvelous posting! I truly enjoyed reading it, you’re a great author.
I will be sure to bookmark your blog and will eventually
come back down the road. I want to encourage that you continue
your great job, have a nice morning!